हादसा: जहानखेलां के समीप मिनी बस पलटी, डेढ़ दर्जन से अधिक सवारियां घायल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संदीप डोगरा/समीर सैनी। होशियारपुर-ऊना मार्ग पर गांव जहानखेलां-पटियाडिय़ां ((गांव बस्सी मुस्तफा)) के समीप एक मिनी बस के पलट जाने से करीब डेढ़ दर्जन सवारियों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों एवं पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरु करवाया और घायलों को 108 एम्बुलैंस व अन्य वाहनों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Advertisements

प्रत्याक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी अनुसार चक्क साधू से प्राइवेट कंपनी की मिनी बस सवारियों के लेकर होशियारपुर की तरफ आ रही थी कि जहानखेलां-पटियाडिय़ां के समीप सडक़ पर बने गड्ढों के कारण बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। जिससे बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन सवारियां घायल हो गईं। आसपास के लोगों एवं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से निकाला और उन्हें एम्बुलैंस 108 व अन्य वाहनों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने सभी घायलों को तुरंत प्राथमिकी चिकित्सा प्रदान करते हुए उनका ईलाज शुरु कर दिया था। डाक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है व वे जल्द स्वस्थ्य हो जाएंगे। हादसे की खबर मिलते ही शहर की अलग-अलग समाज सेवी संस्थाओं के साथ-साथ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष लक्की ठाकुर ने साथियों सहित अस्पताल पहुंचकर घायलों के उपचार में यथासंभव सहयोग किया।

घायलों की सूची इस प्रकार है:- निर्मलजीत पुत्री करनैल सिंह, कुलदीप कौर पत्नी हरपाल सिंह, निशा पुत्री बलजीत सिंह, संजय कुमार पुत्र ओम प्रकाश, मनदीप कौर पुत्री रोशन लाल, रोहित पुत्र अनु तिवारी, पूजा पत्नी समदीप कुमार, अमरजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, लक्की पुत्र तरसेम लाल, वैशाली पुत्री भूषण, मनप्रीत पत्नी बीरबल, संदीप सिंह पुत्र चमन लाल, मंजुल पुत्र मदन लाल, कुसुम पुत्री पंजू राम तथा परवीन पुत्री चमन लाल आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here