पुलिस ने 24 घंटो में किए 3 अलग-अलग मामले दर्ज, जांच जारी

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोट: रजनीश शर्मा। पिछले 24 घंटों में हमीरपुर जिले में पुलिस ने 3 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। तीनों मामलों में पुलिस छानबीन कर रही है। पहला मामला बलवंत सिंह पुत्र प्रकाश गांव बल्ला डाकघर मझोग सुल्तानी तहसील व जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया। बलवंत के अनुसार वह विपिन कुमार के घर से अपने घर वापिस जा रहा था तो रास्ते में रात करीब 10:15 बजे रात सुखविन्द्र सिंह ने रास्ता रोककर बलवंत सिंह के साथ गाली गलौच व मारपीट करनी शुरू कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी, इस मारपीट से उसे चोटें आई हैं।

Advertisements

दूसरे मामले में सुरेश कुमारी पत्नी प्रशोत्तम चन्द गांव व डाकघर अग्घार तहसील व जिला हमीरपुर के बयान पर मामला दर्ज किया गया। सुरेश कुमारी के अनुसार वह अपनी दुकान के बाहर बैठी थी तो दोपहर करीब 1 बजे एक मोटरसाइकिल जो भोटा की तरफ से पट्टा की तरफ जा रहा था कि उसी समय एक कार सडक़ के बीच मुड़ रही थी और मोटरसाइकिल कार से टकरा गई तथा स्किड होकर इसकी दुकान के काऊंटर के पास जा रुका। जिस कारण उनके काऊंटर का शीशा टूट गया उसने बताया कि कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया, तथा मोटरसाइकिल चालक व उसकी पत्नी को चोटें आई हैं।

वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में ए.एस.आई. अश्वनी कुमार के अनुसार जब अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त व यातायात चैकिंग करते हुए शनिवार शाम 7:15 बजे गाँव करहा के पास पहुंचा तो सूचना के आधार पर संजय राणा पुत्र विश्व राणा गांव बैरी डाकघर झिरालड़ी तहसील बड़सर जिला हमीरपुर की दुकान करहा से 6000 मी.ली. अंग्रेजी शराब बिना लाइसैन्स/परमिंट के बरामद की गई। डी.एस.पी. हितेश लखनपाल के अनुसार उपरोक्त तीनों अभियोग में अनवेषण जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here