गांव गणेशपुर भारटा में लगा आयुर्वेदिक चिकित्सा कैंप, 450 मरीजों की हुई जांच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। गांव गणेशपुर भारटा में वैद्य शमशेर सिंह द्वारा धन्वन्तरि वैद्य मंडल होशियारपुर के सहयोग से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में लगाया गया। कैम्प का उद्घाटन गांव की सरपंच कीरत कौर द्वारा किया गया।कैम्प मे विधायक जयकिशन रोड़ी विशेष तौर पर पहुंचे। कैम्प में लगभग 20 वैद्यों ने 450 के करीब मरीजों का मुफ्त ईलाज किया व दवाईयां दी। कैम्प में मरीजों को मुख्यत: बुखार, खांसी, ऐलर्जी, पेट दर्द, थकावट, उल्टी, दस्त, सिर दर्द इत्यादि सम्बन्धित दवाईयां मुफ्त दी गई।

Advertisements

इस मौके पर प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि धन्वंतरि वैद्य मंडल लंबे समय से आयुर्वेद का प्रसार कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज लोगों की आस्था इस चिकित्सा प्रणाली में लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली में रोग को जड़ से मिटाया जाता है तथा इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आयुर्वेद को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

इस मौके पर वैद्य शमशेर सिंह अवतार कौर, बलजीत कौर, सतवीर सिंह, हरविंदर कौर के अलावा वैद्य इंदरजीत कौर, वैद्य राजे बद्घन, वैद्य चमन लाल, वैद्य अजय बधन, वैद्य मंजीत कौर भारटा, वैद्य हरजिंदर सिंह विर्क, वैद्य इकबाल सिंह, वैद्य परमजीत, वैद्य गोपाल किशन, वैद्य रविंदर, हैप्पी, सुरेंद्र शर्मा, नीला बाबा, हरविंदर कौर, सतवीर सिंह, हरविंदर हैरी इत्यादि मौजूद थे। अंत में धन्वन्तरि वैद्य मंडल होशियारपुर के सदस्यों को वैद्य शमशेर सिंह व परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here