नेत्रदान पखवाड़े के संबंध में जागरूकता सैमिनार आयोजित

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सिविल सर्जन होशियारपुर डा. जसवीर सिंह के दिशा निर्देश पर पी.एच.सी. टांडा में 8 सितंबर तक मनाए जा रहे नेत्रदान पखवाड़े के संबंध में ब्लॉक स्तरीय सैमीनार करवाया गया। एस.एम.ओ. टांडा डा. केवल सिंह की अगुवाई में करवाए गए इस सैमीनार के दौरान लोगों को नेत्रदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित किया गया। सैमिनार के दौरान बोलते हुए डा. केवल सिंह ने बताया कि अगर हम मानवता के दर्द को समझते हुए मरने से पहले आंखें दान करने का प्रण करते हैं तो हम दो व्यक्तियों के जीवन में रोशनी ला सकते हैं।

Advertisements

उन्होंने इस दौरान मौजूद लोगों को आंखों की संभाल के प्रति भी जानकारी प्रदान की। सैमिनार के दौरान जसविंदर कुमार, डा. के. आर.बाली, डा. जे.एस. गिल, डा. करमजीत सिंह, डा. हरप्रीत सिंह, अवतार सिंह, जितेंद्र सिंह, रंजीव पाल सिंह, सतविंदर सिंह के अलावा स्टाफ व आम लोग भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here