भगवान वाल्मीकि सत्संग 28 सितंबर को, तैयारियां शुरू

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। भारतीय वाल्मीक धर्म समाज की विशेष बैठक स्थानीय शिमला पहाड़ी पार्क उड़मुड़ में जिला प्रधान सेठ राम सेठी के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक दौरान शिमला पहाड़ी पार्क उड़मुड़ में करवाए जाने वाले भगवान् वाल्मीक सत्संग की तैयारियों संबंधी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान फैसला लिया गया कि तय प्रोग्राम के अनुसार 29 सितंबर को होने वाला यह सतसंग अब 28 सितंबर को करवाया जाएगा।

Advertisements

इस मौके संस्था की ओर से सतसंग के लिए विभिन्न सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपने के साथ साथ संस्था की ओर से किए जाने वाले समाजिक विकास के कार्यों की रूप रेखा भी त्यार की गई। इस दौरान मनोज मिआनी, बौबी बुढीपिन्ड, हरमेश बसीजलाल, बाबा धर्मवीर, संतोख सिंह बसी जलाल, निर्मल मूनक, प्रदीप सुक्खा रांदीआ, सरपंच जोगिन्दर सिंह, गुरबक्श सिंह रड़ा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here