पी.यू ने 2500 रुपये फीस में समैस्टर सिस्टम के तहत विद्यार्थियों को दिया विशेष चांस: प्रो. सीकरी

synator-sandeep-singh-sikri-golden-chance-punjab-university-comlplete-graduation.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब यूनिववर्सिटी ने समैस्टर सिस्टम के तहत पढ़ाई कर रहे बी.एम. एवं एम.ए. के विद्यार्थियों को जिनकी पूरे कोर्स में कोई एक रीअपेयर है व इसके चलते डिग्री रहती है, को विशेष चांस दिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सिनेटर एवं सिंडीकेट प्रो. संदीप सीकरी ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को यह विशेष चांस दिया है तथा इसके तहत 4 सितंबर को सुबह 9 बजे से अप्लाई करने के लिए वैब-साइट शुरु हो जाएगी व अप्लाई करने की अंतिम तिथि 9 सिंतबर है।

Advertisements

इसलिए तय तिथियों के भीतर इच्छुक विद्यार्थी जल्द से जल्द अप्लाई करके इस चांस का लाभ लें। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों के चांस हैं वह उसे अवेल कर सकते हैं तथा यह उन विद्यार्थियों के लिए चांस है जो अपनी डिग्री आदि पूरा करना चाहते हैं। विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वैबसाइट [email protected] तथा [email protected] पर अप्लाई कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here