आंगनवाड़ी मुलाजि़म यूनियन ने सरकार से नाराज होकर काले दिवस के तौर पर मनाया अध्यापक दिवस

टांडा -उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। आंगनवाड़ी मुलाजि़म यूनियन पंजाब के ब्लाक टांडा से संबंधित आंगनवाड़ी वर्करों ने आल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स के आवाहन पर पूरे पंजाब में प्री प्राइमरी क्लास आंगनवाड़ी केंद्रों में चलाने की मांग को ले कर आज अध्यापक दिवस को काले दिवस के तौर पर मनाते हुए रोस प्रदर्शन किया। इस दौरान आंगनवाड़ी वर्करों तथा सीटू के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो को ले कर विजयइंदर सिंगला तथा केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी के लिए मांगपत्र प्रधान बलदेव कौर और रविंदर सिंह राही की अगुवाई में बी.पी.ई.ओ. टांडा दफ्तर में भेंट किया। इस दौरान यूनियन सदस्यों में कहा कि छे साल तक के बच्चों के विकास के लिए जिम्मेवारी आंगनबाड़ी केंद्रों की ओर से दी जाने वाली संगठित बाल विकास छे सेवाओं में तय की गई है। इसमें पौष्टिक आहार, टीकाकरण, प्री स्कूल शिक्षा , सेहत तथा खुराक संबंधी शिक्षा रेफरल सर्विस तथा सेहत जांच शामिल है।

Advertisements

दो अक्टूबर 1975 से चलती आ रही इस स्कीम के माध्यम से कुपोषण जैसे रोग पर काबू पाने में सफलता हासिल की गई है। लेकिन अब केंद्र तथा राज्य सरकारें इस स्कीम से हाथ खींच रहीं हैं। उधर केंद्र सरकार की ओर से 2019 शिक्षा नीती का जो ख़ाका त्यार किया गया है वह भी आई. सी .डी. एस. स्कीम तथा इसके साथ जुड़े लाभपात्रियों तथा आंगनवाड़ी वर्कर, हैल्पर के लिए घातक सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि सेहत संबंधी सेवाएं पहले आशा वर्करों को दे दी गई हैं तथा बच रही तीन सेवाओं में प्री प्राइमरी शिक्षा को भी उन से छीन कर सरकारी प्राइमरी स्कूलों को दे दिया है।

इस दौरान उन्होंने मांग की कि उन्हें अतिरिक्त काम देने बंद किए जाएं तथा प्री प्राइमरी क्लास आंगनवाड़ी केंद्रों में चलाते हुए तीन से छे साल के बच्चों का दाखिला यकीनी बनाया जाए। मांग के मुताबिक उनका बनता मानभत्ता बकाए सहित दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे संघर्ष तेज़ करेंगे। इस मौके जसविंदर कौर मूनका, अमरजीत कौर, परमजीत कौर, हरविंदर कौर, सतविंदर कौर, कमलेश, हरजिंदर कौर,कमलजीत कौर, हरदीप कौर, सुरिंदर कौर, बलवंत कौर इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here