स्कूल टांडा में सफलतापूर्वक संपन्न हुई जोनल खेलें

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। जिला शिक्षा अफसर मोहन सिंह लेहल तथा ए.ई.ओ. दलजीत सिंह के दिशा निर्देशों अधीन सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टांडा (लडक़े) टांडा में ब्लाक टांडा एक की जोनल खेलें आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। कार्यकारी कन्वीनर दीपक सोंधी तथा सचिव गुरचरण सिंह के नेतृत्व में करवाई गई चार दिवसीय खेलों के अंतिम दिन प्रिंसिपल राजेश कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। खेल मेले दौरान इलाके के 33 स्कूलों के विद्यार्थीओं ने विभिन्न खेलों बास्केटबाल ,कबड्डी , बैडमिंटन , तथा क्रिकेट इत्यादि में अपनी खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आयोजित कबड्डी मुकाबलों में अंडर 17 लडक़ों के वर्ग में सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल शहबाज़पुर ( टांडा ) की टीम ने सरकारी हाई स्कूल स्कूल मिआनी की टीम को हराया। इसी तरह अंडर 19 वर्ग में जी जी एस खालसा स्कूल मिआनी ने सिल्वर ओक को मात दी।

Advertisements

अंडर 14 में बैंस अवान स्कूल ने गिलजीआं स्कूल को हराया। अंडर 14 लड़कियों के वर्ग में बैंसअवान स्कूल ने सिल्वर ओक स्कूल को हराया। बैडमिंटन मुकाबलों में अंडर 14 लड़कियों के वर्ग में ज़हूरा स्कूल प्रथम स्थान पर, सेंट मैरी स्कूल दुसरे स्थान पर तथा जिया नत्था स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। जब्कि लडक़ों के वर्ग में सिल्वर ओक स्कूल प्रथम स्थान पर , डिप्स टांडा दुसरे स्थान पर तथा ज़हूरा तीसरे स्थान पर रहा। अंडर 17 लडक़ों के वर्ग में सेंट मैरी स्कूल प्रथम , ज़हूरा दुसरे तथा नत्थूपुर तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 19 वर्ग में ज़हूरा प्रथम स्थान पर, सरकारी सैकेंडरी स्कूल दुसरे स्थान पर तथा नत्थूपुर तीसरे स्थान पर रहा। वॉलीबाल अंडर 14 लडक़ों व् लडक़ीओ के वर्ग में ज़हूरा ने तलवंडी डड्डियां को मात दी।

अंडर 17 वर्ग में ज़हूरा ने माता साहिब कौर स्कूल को तथा अंडर 19 में ज़हूरा ने डिप्स टांडा को हराया। जबकि सिल्वर ओक तीसरे स्थान पर रहा। बास्केटबाल अंडर 14 वर्ग में सरकारी सेकंडरी स्कूल टांडा ने सेंट मैरी स्कूल टांडा को हराया जबकि लिटल किंगडम स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। अंडर 17 वर्ग में सरकारी सेकंडरी स्कूल टांडा प्रथम स्थान पर तथा सेंट मैरी स्कूल दुसरे स्थान पर रहा। क्रिकेट अंडर 14 में डिप्स गिलजीआं ने सेंट मैरी स्कूल को हराया। इस मौके इंदरजीत सिंह , सुनीत अरोड़ा , बाली सल्लां, निरंजन सिंह, बिक्रम सिंह , सुखजिंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, नरिंदर सिंह, दीपक , अमरजोत, रेखा कालड़ा, रजनी बाला, महिंदर कौर, गुरदेव कौर, अंजू अरोड़ा, महिंदर कौर, दलजीत सिंह , जतिंदरपाल सिंह , संजीव शर्मा ,बिक्रम सिंह, राजविंदर कौर, रणजीत कौर, प्रदीप कुमार, सोहन सिंह, बलबीर सिंह, सतिंदरपाल सिंह, अर्चना, नीलम , सरबजोत सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here