होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। थाना चब्बेवाल पुलिस ने एक व्यक्ति को 3750 मिलीलीटर अवैध शराब काबू करके मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ए.एस.आई. नाजर सिंह पुलिस पार्टी सहित अपने प्राईवेट गाड़ी में गश्त के दौरान अड्डा चग्गरां से गांव बोहण को जा रहे थे तो एक व्यक्ति जिसके हाथ में एक वजनदार लिफाफा पकड़ा हुआ था।
जिसको रोककर उसका नाम पता पूछा तो उनसे अपना नाम भीम सेन पुत्र भगत राम निवासी बोहण थाना चब्बेवाल होशियारपुर बताया। जिसके लिफाफे की तलाशी लेने पर उसमें से 3750 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद हुई। जिस पर थाना चब्बेवाल पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।