गांव बस्सी गुलाम हुसैन निवासियों ने गांव में रात को होने वाली माइनिंग के खिलाफ उठाई आवाज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने भाजपा कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनी। उनके साथ नगर निगम के मेयर शिव सूद भी उपस्थित हुए। बहुत सी शिकायतें पुलिस की कारगुजारी के संबंध में प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त पार्कों की सफाई व पार्कों में पशुओं के प्रवेश के बारे में भी शिकायतें प्राप्त हुई। बहुत से पढ़े-लिखे नौजवानों ने बेरोजगार होने की शिकायतें करते हुए उन्हें किसी प्राइवेट संस्था में लगाने के लिए भी निवेदन किया। गुलाम हुसैन से आए डेपुटेशन ने आरोप लगाया कि अधिकारियों तथा प्रशासन की मिलीभगत से बस्सी गुलाम हुसैन के साथ लगते भंगी चो में पूरी रात अवैध माइनिंग होती रहती है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पहले भी बहुत बार अवैध माइनिंग के बारे शिकायतें की गई परंतु कोई असर नहीं हुआ। इस अवैध माइनिंग से बरसात के कारण चो के बांध टूटकर गांव की जमीनों को भारी नुकसान हो सकता है। श्री सूद ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए कहा। इस मौके पर श्री सूद ने कहा कि पिछली सरकार के समय अवैध माइनिंग का झूठा रोना रोने वाली कांग्रेस के अपनी सरकार के समय धड़ल्ले से अवैध माइनिंग हो रही है तथा रेत, बजरी के भाव पहले से 3 गुने हो चुके हैं। इस मौके पर सुरेश भाटिया एमसी ,कृष्ण अरोड़ा, रणजीत राणा, अमित आगरा, पाल सिंह, दिलबाग सिंह सिद्धू, राजकुमार राजू, यशपाल शर्मा, रामदेव यादव, राकेश सैनी आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here