मुकेरियां दशहरा ग्राउंड में श्री कृष्ण कथा 24 सिंतबर से होगी शुरू

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान और श्री राम कृष्ण आराधना मंच के सहयोग से पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा का आयोजन 24 से 28 सिंतबर तक दशहरा ग्राउंड मुकेरियां में होने जा रहा है। जिसका समय सांय 7 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक है। इस कथा के उपलक्ष्य में आज पुडडा कलोनी के पौधा विहीन क्षेत्र में पौधे लगाये गए। इस समय श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्या स्वामी सज्जनानंद जी ने बताया कि प्रकृति लेकर सपूर्ण जैव हमें कुछ न कुछ सिखाता है। उदाहरण स्वरूप वृक्ष और नदियां हमें परोपकार की भावना सिखाते है ।क्योकि वृक्ष खुद अपना फ ल नहीं खाते और चिलचिलाती सघन धूप व बारिश सह कर भी हमें फल और फू ल देते है।

Advertisements

नदियां अपना पानी खुद नहीं पीतीं, अग्नि की ऊध्र्वगामिता, विविध फूलों का सुगंधि आकाश की असिमितता,समुद्र की गहनता,सूर्य का एकल होकर भी संकल्पनिष्ठ नित्य प्रति जाज्वल्यमान होकर उदय होना, हवा की शीतलता और सततउ चलते रहने का गुण इत्यादि वो शिक्षण समष्टि है। जिसे प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन लघु रूप में धारण कर उसका जीवन निश्वार्थ होकर समाज के लिए उपयोगी हो सकता है । इस अवसर पर के.आर. डोगरा प्रधान, तरलोचन सिंह जे.ई. बिजली बोर्ड, प्रमोद सिंह टीचर, राम किशन टीचर, मदन लाल ट्रांसपोर्ट, प्रशोतम लाल ट्रासपोर्ट, आशु महाजन बिजैनसमैन, अजय कुमार टीचर, हरविंदर सैनी बिजैनसमैन, भुपिंदर सिंह एस.डी.ओ नहरी विभाग, पी.एस. गुलेरिया बी.बी.एम. तलवाड़ा, ओम प्रकाश रिटयड टीचर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here