स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर लोग दें सफाई अभियान में योगदान: तलवाड़

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। स्वच्छता सभ्य समाज की पहचान का आधार है और स्वच्छ रहने व ईलाके को स्वस्थ रखने का लाभ औरों के साथ-साथ खुद को ज्यादा मिलता है। उपरोक्त शब्द यूथ डिवेलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने पार्षद नीति तलवाड़ के नेतृत्व में मोहल्ला चांद नगर में शुरू किए गए सफाई अभियान की शुरूआत के अवसर पर कहे। इस अवसर पर तलवाड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार स्वच्छता के प्रति अति गंभीर है, पर जब तक जनता का सहयोग पूर्ण रूप से नहीं मिलता, तब तक मिशन सवच्छ भारत अधूरा है।

Advertisements

तलवाड़ ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में लगी सरकारी तंत्र की टोली, सैनेटरी इंस्पैक्टर जनक राज, मीना, जसविंदर कौर, अमरजीत गिल, विक्रमजीत सिंह, सफाई सेवकों की पूरी टीम, गो ग्रीन समाज सेवी संस्था एवं मोहल्ला वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये लोग समाज को जागरूक करने का प्रयास तो करते ही हैं, साथ-साथ खुद सडक़ों पर पड़े कचरे को उठाकर इस बात का संदेश भी देते हैं कि अपने हाथ से किया गया कार्य ज्यादा परिणाम देता है। इस मौके पर पार्षद नीति तलवाड़, दीना नाथ, विकास तिवाड़ी, राजेश बनियाल, सूर्यमणि जैन, पंकुश, सतीश, लवदीप, मोहित, कार्तिक व अन्य मोहल्लावासी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here