अकाली-भाजपा सरकार ने प्रदेश को आर्थिक मंदहाली पर ला खड़ा किया: विधायक अरोड़ा

11899804_1634854263459593_3218399139015405840_o

-गन्ना मिलों और शैलर मालिकों की समस्याओं का हल करने में सरकार नाकाम, संताप झोल रहे किसान और मजदूर-
-प्रदेश सरकार को बर्खास्त करके जनता को राहत प्रदान करे केन्द्र सरकार-
होशियारपुर, 3 सितंबर: प्रदेश क अकाली-भाजपा सरकार की जनविरोधी और व्यापार विरोधी नीतियों के चलते एक तरफ जहां गन्ना मिलें मंदी की कगार पर पहुंच चुकी हैं तो दूसरी तरफ शैलरों की दयनीय स्थिति के लिए भी सरकारी नीतियां पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। सरकार की गलत नीतियों के चलते जहां व्यापारी वर्ग व मिल मालिक मंदी की कगार पर हैं वहीं इसका संताप किसानों को भी भुगतने को मजबूर होना पड़ रहा है। मगर सरकार न जाने कौन से विकास और उन्नति के दावे करती नहीं थक रही, जबकि स्थिति दावों से उल्ट है। उक्त बात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने प्रदेश को पूरी तरह से आर्थिक मंदहाली पर ला खड़ा किया है और इसकी नीतियां उद्योगों को यहां से जाने का संकेत करने लगी हैं। अगर यही हालात रहे तो प्रदेश से उद्योग गायब होने में देर नहीं लगेगी और यहां के लोगों पर बेरोजगारी की मार बढ़ेगी। विधायकग अरोड़ा ने कहा कि अकाली-भाजपा का यही विकास है कि उसकी नीतियों से तंग आकर पिछले कुछ सालों में ही 300 से अधिक शैलर बंद हो गए और कुछेक शैलर मालिकों द्वारा आत्महत्या किए जाने के समाचार भी बेहद चिंता का विषय हैं। अगर यही हालात रहे तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयावाह बनते देर नहीं लगेगी। कई शैलर मालिकों द्वारा खुलकर सरकारी तंत्र पर रिश्वत लेने और जबरदस्ती धान उठवाने के प्रकाश में आए मामलों से सिद्ध हो जाता है कि प्रदेश में कुछ ठीक नहींचल रहा है। इतना ही नहीं शैलर मालिकों से धान से चालव निकालने उपरांत उनसे प्रति क्विंटिल अधिक चावलों की मांग व महंगा भाव लगाना भी सरासर बेइंसाफी है। विधायक अरोड़ा ने कहा कि गन्ना मिलों और शैलर मालिकों की समस्याओं को जल्द दूर न किया गया तो इससे सारा व्यापारिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा जा सकती है और इसका प्रभाव मिल मालिकों, मजदूरों व किसानों पर पडऩा तय है। विधायक अरोड़ा ने केन्द्र सरकार से मांग की कि प्रदेश के हालातों को देखते हुए अकाली-भाजपा सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए ताकि लोग चैन की सांस वे सकेंव कारोबार कर सकें। जिससे प्रदेश की उन्नति हो व यहां के लोग खुशहाल हों। इस मौके पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद सरवन सिंह, पार्षद कमलजीत कम्मा, कुलविंदर सिंह हुंदल, ध्यान चंद ध्याना, प्रदीप कुमार, तीर्थ राम व सुदर्शन धीर, ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, नंबरदार कै. कर्म चंद, कुलदीप अरोड़ा, हरी राम, चौधरी अमरजीत, जसवंत राय काला, हरिंदर सिंह हैरी, पलविंदर सिंह, मीडिया इंचार्ज सुमेश सोनी, सुभाष चंद्र भल्ला, हरीश आनंद, परमजीत सिंह टिम्मा, हरविंदर भट्टी, परमजीत सिंह पम्मा, हजारा सिंह, शर्मा जी टैंट वाले व मुकेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here