सरकारी स्कूल चौहाल के बच्चे चैंपियन ऑफ द मंथ घोषित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल चौहाल में करवाए गए उड़ान प्रोजैक्ट के मुकाबलों में सोनिया, बदीश सरोया तथा सलोनी को चैम्पियन आफ द मंथ घोषित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल इंदिरा रानी ने कहा कि उड़ान प्रोजैक्ट बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन बच्चों की जानकारी में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होने कहा कि महीने के बाद बच्चों के मुकाबले होते है जिसमें तीनो वर्गो 6वीं से 8वीं कक्षा तक, 9वीं से 10 वीं कक्षा तक तथा 11वीं से 12वीं कक्षा तक के तीनों अलग-अलग मुकाबले करवाए जाते है। इस माह के मुकाबलों में 6वीं से 8वीं कक्षा तक के मुकाबलों में सोनिया पहले, गुरप्रीत दूसरे तथा नरिंदर तीसरे स्थान पर रहे। जबकि 9वीं तथा 10वीं के मुकाबलों में बदीश सरोया पहले, निकिता दूसरे तथा फिजा ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। 11वीं तथा 12वीं के मुकाबलों में सलोनी पहले, दुनाल भारद्वाज व प्रदीप कुमार संयुक्त रुप से दूसरे तथा संगम तीसरे स्थान पर रहे।

पहले स्थान पर आने वाले बच्चों को चैम्पियन आफ द मंथ घोषित किया गया। विजेता बच्चों को प्रिंसीपल इंदिरा रानी ने मैडल पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर उड़ान इंचार्ज मदन वीरा, लैक्चरर बलविंदर कौर, संदीप कुमार सूद, पूनम विरदी, शशी बाला, अशोक कालिया, लवजिंदर सिंह, निर्मला देवी, मनजिंदर कौर, पुलकिता शर्मा, अवतार सिंह, बलवीर सिंह, रछपाल सिंह, राजीव कुमार, सुनीता, इंदू बाला, दलजीत कौर, नवनीत कौर, शालिनी, रितु बाला, जसप्रीत कौर आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here