रोटरी क्लब मेन ने रेलवे मंडी स्कूल में करवाया चाइल्ड प्रौटेक्शन हैल्पलाइन 1098 संबंधी सैमीनार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर मेन द्वारा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर में कार्मलाइट सोशल सर्विस, चाइल्ड लाईन(माऊंट कार्मल स्कूल) एवं सरकारी चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी के सहयोग से चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए एक समारोह प्रधान वरिंदर चोपड़ा की अध्याक्षता में किया गया। जिसमें विशेष रूप से डिप्टी डि.ओ. सुखविंदर सिंह, फादर रैवन्यू इब्राहिम माऊंट कार्मल स्कूल तथा चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी के सदस्य जगमीत सेठी व रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान रोटेरियन राजिंदर मोदगिल शामिल हुए। यह समारोह चाइल्ड लाईन से दोस्ती विषय पर आयोजित हुआ, जिसमें फादर इब्राहिम, प्रिंसिपल मैडम ललिता अरोड़ा, प्रधान वरिंदर चोपड़ा ने बच्चों को इमरजैंसी हैल्पलाइन 1098 की सुविधा के बारे में अवगत करवाया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि 1098 का प्रयोग मानसिक, शारीरिक एवं अंगहीन बच्चों के लिए बच्चों पर हो रहे अत्याचार (घर में, बाहर दुकानों में,) बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक शोषण, बाल मजदूरी, बेसहारा बच्चे, अनाथ बच्चे, घर से निकाले बच्चों को बेचना आदि मुसीबतों में किया जा सकता है। चाइल्ड लाईन सहायता के लिए बच्चे किसी भी स्थान से फोन कर सकते हैं। सूचना मिलने पर बच्चे को किसी भी स्थान से लाने की सुविध है। डिप्टी डि.ओ. सुखविंदर सिंह ने रोटरी क्लब तथा कार्मलाईट सोशल सोसायटी, चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी का धन्यवाद किया कि उन्होंने बच्चों को हैल्पलाइन का इस्तेमाल करने की जानकारी दी।

इस उपरांत पूर्व प्रधान राजिंदर मोदगिल ने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा आगामी प्रौजेक्टों की जानकारी दी तथा आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। माऊंट कार्मल स्कूल से आए हुए बच्चों ने चाइल्ड हैल्पलाइन पर नुक्कड़ नाटक पेश किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब से पूर्व प्रधान राजिंदर मोदगिल, रोटेरियन योगेश चंद्र, फादर इब्राहिम, जगमीत सेठी, रशपाल सिंह, सुनील शर्मा, बलदेव सिंह, मैडम अपराजिता कपूर, रविंदर कौर, जसपाल सिंह, हरभजन कौर, सीमा शर्मा, संजीव अरोड़ा, नीलम शर्मा, सुमन बाला, सुनील चौधरी, रविंदर(रवि) आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here