शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कुलवंत सैनी ने 82वीं बार किया रक्तदान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय मुलाजिम नेता कुलवंत सिंह सैनी ने भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक माडल टाउन में 82वीं बार रक्तदान करके शहीदों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। इस दौरान कमलजीत ने भी कुलवंत सैनी की प्रेरणा से तीसरी बार रक्तदान किया। इस दौरान भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक की तरफ से उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर कुलवंत सैनी ने कहा कि शहीदों ने जहां देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी वहीं उन्होंने मानवता की सेवा का भी संदेश दिया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज के समय में रक्तदान सबसे बड़ा दान है और हर इंसान को इस दान को जरुर करना चाहिए। क्योंकि, यह दान सभी धर्मों और भेदभावों से ऊपर है। इस मौके पर प्रेम सैनी, संदीप सैनी, गायक हरपाल लाडा, हरिंदर कुमार सैनी, गोपी, ब्लड बैंक से दिलबाग सिंह, प्रधान सफाई सेवक यूनियन राजा हंस व रोहित भट्टी ने कुलवंत सैनी व कमलजीत की पहल को सराहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here