थाना हरियाना पुलिस ने चोरी के समान सहित तीन आरोपियों को किया काबू

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। थाना हरियाना की पुलिस की तरफ से चोरी के सामान के साथ पकड़े गए । डी.एस.पी. सुरिंदर कुमार चडडा उप कप्तान सब डिवीजन होशियारपुर के दिशा निर्देशों अनुसार लूट-पाट और चोरी की वारदातें करनें वाले व्यक्ति संबंधी सखती से चलाई मुहिम के तहत इंस्पैक्टर दिलबाग सिंह थाना प्रभारी हरियाना के नेतृत्व में ए.एस.आई सुखदेव सिंह, एच.सी सरबजीत सिंह के साथ पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान उन्हें गुप्ता सूचना मिली कि जुलाई महीने 2019 को अड्डा झांवा थाना टांडा में आनंद टैंट हाऊस की दुकान में जगतार सिंह निवासी टाडा,

Advertisements

संदीप कुमार बदाई तांती मोहल्ला पुत्री पाठशाला हरियाना, मनी पुत्र राज कुमार वासी ठठियारा बजार हरियाना, सन्नी वासी हरियाना ने टैंट हाऊस की दुकान से 66 कुर्सिया प्लास्टिक जिसमें 40 कुर्सियो का रंग कोफी, 26 कुसियों का रंग लाल, 34 टेबल जिसमें 26 टेबल चौरस और 8 टेबल गोल, 9पतीले सिल्वर, 6 ढककन, 9 गददे, बिना शाड, 5 टब, 2 दरिया, 7 पराते सिल्वर, 75 कप प्लास्टिक, 2 करेंट रंग नीला, एक कपड़े का थैला। जिसमें 8 चाननी, 2 पर्दे, 3 झालरें, 2 चादरें रंग सफेद, स्टील के 8 डोगे, 1 केतली स्टील समान चोरी किया था।

चोरी का सामान अपनी गाडी कैंटर में भर के मोहन सिंह उर्फ मोहनी पुत्र तरसेम लाल निवासी बस्सी काले खां हरियाना के घर रखा हुआ था। इन सभी चोरों ने हरियाना दशहरा ग्राउंड के पीछे झाडिय़ों में छिपकर चोरी के सामान को बेचने की सलाह कर रहे थे । तभी पुलिस ने रेड की और यह तीनों चोर पकड़े गए। उनसे पूछताछ करने पर चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। ए.एस.आई सुखदेव सिंह ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना हरियाना पुलिस ने रिमांड हासिल करके और भी हुईं चोरियो के बारे पूछ ताछ की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here