जागरुक मतदाता बनकर बेखौफ करें ‘मतदान’: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): भारत विकास परिषद की एक अहम बैठक प्रधान जगमीत सिंह सेठी की अगुवाई में हुई। इस मौके पर परिषद के प्रांतीय कनवीनर प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस अवसर पर परिषद द्वारा चलाए गए ‘मतदाता’ जागरुकता अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि भारतीय संविधान में हरेक भारतीय को लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए और अपनी सरकार चुनने के तहत ‘मतदान’ का अधिकार प्राप्त है। जिसके प्रयोग से हम अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं, जोकि हमारे लिए विकास एवं भलाई की योजनाएं बनाते हैं। इसलिए हमें पूरी तरह से जागरुक होकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार ‘मतदान’ का प्रयोग बेखौफ होकर करना चाहिए। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह मतदान करने से पहले उम्मीदवार संबंधी पूरी जानकारी हासिल करें।
इस अवसर पर प्रधान जगमीत सिंह सेठी और महामंत्री राजिंदर मोदगिल ने कहा कि परिषद द्वारा मतदाता जागरुकता मुहिम के तहत अलग-अलग स्थानों पर बैठकें करके लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है ताकि चुनाव आयोग द्वारा वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में परिषद का भी योगदान डल सके। उन्होंने परिषद के प्रत्येक सदस्य से आह्वान किया कि वह खुद व अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए और जागरुक करे ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत हो सके। इस अवसर पर दविंदर अरोड़ा, राजेश बांसल, आज्ञापाल सिंह साहनी, कुलवंत सिंह पसरीचा, शाम सुन्दर नागपाल, महिंदर सिंह, तरसेम मोदगिल, एच.के. नकड़ा, रविंदर भाटिय, तिलक राज शर्मा, मास्टर गुरप्रीत सिंह, मनोज ओहरी, जोगिंदर मेहता, अमरजीत सिंह सेठी, आशीष सरीन, कर्नल ललित विग, रविंदर भाटिया, रेमश भाटिया, रमेश चंद्र, विक्रांत गुप्ता, रविंदर कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here