नशे व डेंगू से बचाव के लिए लगाया जागरूकता सैमिनार

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी हाई स्कूल राजपुर गहोत में डेंगू तथा नशे से बचाव के लिए सैमिनार लगाया गया। स्कूल मुखी नीलम कुमारी के नेतृत्व में आयोजित सैमिनार दौरान जी.ओ.जी. स्टाफ ने भी हिस्सा लिया। राज्य सरकार के मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत शिक्षा विभाग की हिदायतों पर हुए सैमिनार दौरान मास्टर सुखबीर सिंह तथा जी.ओ.जी. के सूबेदार मेजर टी.एस. मिआनी ने विद्यार्थीओं को नशे से सेहत तथा सामाजिक जीवन पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने डेंगू बुखार के लक्षणों तथा इस से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि डेंगू का कारण बनने वाले मच्छरों को पैदा ना होने देने के लिए अपने आसपास साफ़ सफाई बहुत ज़रूरी है तथा कहीं भी पानी खड़ा नहीं होने दिया जाए। इस दौरान तुलसा सिंह, सूबेदार मेजर महिंदर सिंह, करनैल सिंह, दर्शन सिंह, प्रदीप सिंह, राजदीप कौर, गुरिंदर कौर, वरिंदर नरिंदरा, गुरवीर कौर, सुखविंदर सिंह, निशान सिंह, सुखदेव सिंह, तरनजीत कौर, मनिंदर कौर, मनदीप कौर, पिंकी रानी, गुरप्रीत कौर इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here