नया पावर ट्रांसफार्मर लगने से अब नहीं रहेगी बिजली की परेशानी: विधायक आदिया

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी। हल्का शामचौरासी में लोगों तथा किसानों को बिजली की समस्या से राहत दिलवाने के लिए पावरकाम के सी.एम.डी. बलदेव सिंह सरां के निर्देशों पर पावर काम की तरफ से 1.47 करोड़ रूपये की लागत से 20 एम.वी.ए. समर्थों वाले नए पावर ट्रांसफार्मर का निर्माण किया गया। जिसका उद्घाटन हल्का शामचौरासी विधायक पवन आदिया ने किया। इस काम को समय पर मुक्कमल करने के लिए ग्रिड निर्माण संस्था पी.एस.पी.सी.एल. की तरफ से पूर्ण सहयोग दिया गया।

Advertisements

इस मौके पर विधायक आदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि पी.एस.पी.सी.एल पंजाब की तरक्की में भरपूर योगदान दे रहा है। पावर काम की तरफ से विभिन्न पदों पर कुल 1800 भर्तियां की जा रही है जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा उपभोक्ताओं को और भी बढिय़ा तथा निर्वघ्न पावर सप्लाई मिल सकेगी। इस मौके पर विधायक आदिया ने कहा कि नए पावर ट्रांसफारर्म लगने से लोगों तथा किसानों को कम वोल्टेज की समस्या से राहत मिल सकेगी।

विधायक आदिया ने 66 के.वी. ग्रिड सब स्टेशन लाचोवाल में नए लगाए गए 2 न. 11 के.वी. फीडरों (11 के.वी सहजोवाल फीडर तथा 11 के.वी सतौर फीडर) का भी उद्घाटन किया। 11के.वी सहजोवाल ए.पी. फीडर जोकि उपमंडल शाम चौरासी के अधीन आता है जिससे चक्कोवाल शेखां, धुग्गो, सहजोवाल, पंडोरी भवा, बैंसा खुर्द, बैंसा कलां तथा लौहार कंगणा आदि गांवों के किसानों को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी। वहीं, 11. के.वी सतौर कंडी फीडर जोकि उपमंडल हरियाना के अधीन पड़ता है जिससे गांव सतौर, बस्सी मुद्दां, घासीपुर तथा दोलोवाल के गांवों की बिजली सप्लाई में सुधार होगा।

इस मौके पर 66 के.वी सब स्टेशन लाचोवाल के उप मुख्य इंजी. पी.एस खांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि 66 के.वी सब स्टेशन लाचोवाल के पावर ट्रांसफार्मर की समर्था बढ़ाने के लिए भी योजना तैयार की जा रही है तथा जल्द ही इसे बड़ी समर्था के ट्रांसफार्मर के साथ बदली कर दिया जाएगा जिससे इलाके की बिजली संबंधी समस्या दूर हो जाएगी।

इस अवसर पर इंजी. हरमिंदर सिंह सहाक निगरान इंजी. सब अर्बन मंडल होशियारपुर, सहायक निगरान इंजी. शहरी मंडल होशियारपुर मनरूप सिंह, इंजी. जसविंदर सिंह विर्दी सहायक निगरान इंजी. ग्रिड, इंजी. संदीप शर्मा एस.डी.ओ सबअर्बन उपमंडल, इंजी. राजीव जसवाल एस.डी.ओ. शआम चौरासी, इंजी. गुरचरण सिंह ए.ई. ग्रिड के अलावा सम्मति सदस्य दलजीत, सुखदेव मास्टर लाचोवाल,नंबरदार लाचोवाल बाबा विक्रम, राज शेखुपुर, सरपंच पंडोरी खजूर, सरपंच बैंसा, वाइस चेयरमैडम नीतू, पार्षद निर्मल, पार्षद फलोरा, पार्षद कुलजीत, सरपंच चलूपर, सरपंच राएपुर धनी राम, नंबरदार शामचौरासी, सरपंचत तलवंडी अराईयां तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here