उपजिला शिक्षा अधिकारी ने डा. समीर कॉलकट यादगारी स्कूल में किया विज्ञान मेले का उदघाटन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल की अगुवाई में विद्यार्थियों की विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए अलग-अलग स्कूलों में विज्ञान मेले लगाने का सिलसिला जारी है । इस दौरान डा. अमीर सिंह कॉलकट यादगारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल उड़मुड़ में प्रिंसिपल हरदीप सिंह की अगुवाई में लगाए गए मेले का उद्घाटन उप जिला शिक्षा अफसर सुखविंदर सिंह ने किया।

Advertisements

इस दौरान ब्लाक मेंटर परगट सिंह, ब्लॉक मेंटर भरत तलवार, विषय अध्यापक स्नेह लता, इंदरजीत कौर व नवजोत कौर की देखरेख में स्टूडेंट्स के ओर से बनाए गए विज्ञान विषय के मॉडलों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान मुख्य मेहमान ईओ कमलजिंदर सिंह व डा. मदन मोहन तलवार ने भी विज्ञान मेले का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर बलविंदर कौर, जगतार सिंह, सतनाम सिंह, नवनीत कौर, राजकुमार, सुखविंदर कौर, कमलेश कौर, संदीप कौर, सरबजीत कौर, कमलजीत कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here