19 अक्तूबर को भंजाल में लगेगा हड्डियों व जोड़ों की बीमारियों का जांच शिविर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दर्शप्रीत योगेश्वर महादेव मंदिर खरियाली, भंजाल-मुबारिकपुर जिला ऊना में मां शेरां वाली की मूर्ति स्थापना, जीवदान व हवन 16 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक करवाया जाएगा। कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधक ने बताया कि 167 अकतूबर दिन बुधवार को दुर्गा पाठ का आयोजन सुबह 9 बजे, 18 अक्तूबर दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे हवन यज्ञ, 9:15 बजे मूर्ति स्थापना तथा 11:30 बजे प्रसाद रूपी भंडारा लगाया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि 19 अक्तूबर दिन शनिवार को यूनिवर्सिटी ऑफ सालफोर्ड इंग्लैंड ओर्थोपेडिक्स, भारज लाइफ केयर अस्पताल व ट्रोमा सैंटर होशियारपुर, डा. अजीत पाल सिंह भारज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सुबह 9:30 से सायं 5 बजे तक हड्डियों व जोड़ों की बीमारियों के मरीजों की मुफ्त जांच हेतु कैंप लगाया जाएगा तथा श्रद्धालुओं के लिए लंगर का भी आयोजन किया जाएगा।

रात्रि 8 बजे महामाई के भव्य जागरण का आयोजन दरबार बाबा हरीशाह जी अम्बोआ में करवाया जाएगा। जिसमें गद्दीनशीन साईं राकेश शाह जी महामाई की महिमा का गुणगान करेंगे। इस मौके पर डा. रशपाल सिंह भारज (भारज लाईफ केयर अस्पताल होशियारपुर), डा. गुरदेव सिंह (भारज हिमबोन अस्पताल गगरेट) भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here