स्पैशल बच्चों ने ट्रिपल एम स्कूल में लगाई मोमबत्तियों की प्रदर्शनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल जहानखेलां होशियारपुर के स्पैशल बच्चों द्वारा ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल में मोमबत्तियों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल के संचालक प्रो. मनोज कपूर ने उदघाटन किया। उनके साथ प्रो. एस.के. शर्मा, प्रो. कशमीर सिंह भी उपस्थित थे।

Advertisements

इस अवसर पर ट्रीपल एम पब्लिक स्कूल के स्टॉफ और विद्यार्थियों द्वारा स्पैशल बच्चों द्वारा बनाई मोमबत्तियों की खूब खरीददारी की गई। जैल कैंडल, डैकोरेटिव दीया, डैकोरेटिव कैंडल आदि की खरीददारी की गई। इस मौके पर प्रो. मनोज कपूर ने कहा कि स्पैशल बच्चों द्वारा लगाई गई मोमबत्तियों की प्रदर्शनी एक सराहनीय कदम है और इससे इन बच्चों का मनोबल बढ़ेगा।

इस अवसर पर आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान एडवोकेट हरीश ऐरी ने ट्रिपल एम के संचालक मनोज कपूर, प्रो. एस.के. शर्मा, प्रो. कशमीर सिंह का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अध्यापक अनीता, जसपाल, रजनी बाला व स्पैशल विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here