मनदीप वाल्मीकि महजबी सिख मोर्चा के प्रधान व जसविंदर कौर बनीं महिला विंग की प्रधान

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। वाल्मीकि महजबी सिख मोर्चा की अहम बैठक गांव बुढीपिंड में हुई। सर्कल प्रधान लखविंदर सिंह राजू के नेतृत्व में आयोजित बैठक दौरान मुख्य मेहमान सीनियर जनरल सचिव पंजाब सतनाम सिंह उमरपुरा ने संगठन की मज़बूती के लिए समूह सदस्यों को लामबंध किया। इस दौरान उमरपुरा ने बुढीपिन्ड में मोर्चा के 11 सदस्यों की कमेटी का गठन किया। जिसमें मनदीप कुमार प्रधान, जसविंदर कौर प्रधान महिला विंग नियुक्त किया गया।

Advertisements

इस मौके उमरपुरा ने सरकार से नशों को ख़त्म करने के लिए संजीदा कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि राज्य की जवानी को खत्म होने से बचाने के लिए सरकार सख्ती से काम करे।

उन्होंने बताया कि जथेबंदी गाँवों में नशों के खिलाफ जागरूकता मुहीम चला रही है। इस दौरान बीबी हरजीत कौर जिला प्रधान महिला विंग, सूबेदार बलविंदर सिंह, सरबजीत सिंह घसीटपुरा, डा. लखविंदरपाल, लखदीप सिंह, राजदेव, कमलदीप सिंह, विकास शर्मा, अमन राजपूत, बलदीप सिंह, मुकेश, कुलदीप सिंह, गुरप्रीत थापर, जसवीर कौर, हरप्रीत सिंह, शाम कुमार, मंगत राम, दीपक कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here