श्री गोपाष्टमी उत्सव के अवसर पर 4 नवंबर को करवाया जाएगा संकीर्तन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। श्री हिन्दू गौ रक्षिणी सभा होशियारपुर की तरफ से 4 नवंबर दिन सोमवार को श्री गोपाष्टमी उत्सव के पावन अवसर पर भारतीय गोवंश की रक्षा हेतू संकीर्तन का आयोजन करवाया जा रहा है। भारतीय संस्कृकि का प्रतीक गोपाष्टमी उत्सव के पावन अवसर पर एक दिवस गोबिंद गौ के नाम का आयोजन श्रीवृन्दावन धाम, हरियाना रोड़ समीप शिवपुरी होशियारपुर में मनाया जा रहा है।

Advertisements

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनन्त श्री विभूषित महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती जी महाराज करेंगे। कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए प्रबंधकों ने बताया कि 4 अक्तूबर को प्रात: 8 बजे से शास्त्र विधि द्वारा गौ पूजन किया जाएगा उपरांत सुबह 9 बजे गौ हत्या बंद हो के संकल्प के साथ हवन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गोपी चंद कपूर, रविदर अग्रवाल, एक्सीएन रिटा. एवं समस्त सदस्य श्री हिन्दू गौ रक्षिणी सभा के सदस्य मुख्य रूप से पहुंचेंगे। प्रात: 10 बजे श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल व मनी भैया वृन्दावन वाले भावमयी संकीर्तन व प्रवचन का उच्चारण करेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री पुंजाब सुंदर शाम अरोड़ा गौशाला को भूमि दान देने वाली स्व. कोकला देवी सूद को पुष्पांजली भेंट करेंगे।

इस मौके पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की तरफ से प्रदर्शनी एवं धार्मिक व पंचगव्यों से निर्मित सामग्री के स्टाल लगाएंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आए संतमहापुरूष भी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राये खन्ना, विधायक पवन कुमार आदिया, विधायक डा. राज कुमार, विधायक अरूण डोगरा मिक्की, जिलाधीश ईशा कालिया, एस.एस.पी. गौरव गर्ग, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा सहित अन्य गणमान्य भी हाजिरी लगवाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here