मेरा घर मेरे नाम’ योजना का आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा अधिक से अधिक लाभ: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिले के अंतर्गत लाल लकीर के अंदर रहने वाले लोगों को मालिकाना हक (व्यक्ति/नक्शा आदि) देने के लिए चलाई जा रही योजना ‘मेरा घर मेरे नाम’ के संबंध में डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के निर्देशो पर हदबंदी के कार्य के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत आज 04.06.2023 रविवार को गढ़दीवाला में विशेष अभियान चलाकर लाल लकीर की हदबंदी के कार्य की उच्चाधिकारियों द्वारा समीक्षा की गई। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने सरकार की ‘मेरा घर मेरे नाम’ योजना का अधिक से अधिक लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने आम जनता से राजस्व एवं पंचायत विभाग को सहयोग करने की अपील भी की।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से राज्य के ग्रामीण इलाकों में लाल लकीर /आबादी क्षेत्रों के निवासियों को कानूनी मालिकाना मिलेगा। इस संबंध में सरकार की ओर से ‘मेरा घर मेरे नाम स्वामित्व योजना’ लागू किया गया है।  इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय कर्मचारियों को और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।  उन्होंने कहा कि एसडीएम दसूहा व डिप्टी डायरैक्टर भूमि रिकार्ड पंजाब के नेतृत्व में नायब तहसीलदार-कम-रिकॉर्ड व रिजॉल्यूशन अधिकारी गढ़दीवाला, बीडीडीपी भूंगा एवं अन्य दफ्तरी/क्षेत्रीय स्टाफ की ओर से विशेष अभियान के तहत कार्य किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here