प्रदूषण बोर्ड ने किसानों को पराली न जलाने के बारे किया जागरूक

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। गांव शाहबाज़पुर में प्रदूषण बोर्ड की ओर से चलाई गई पर्यावरण चेतना मुहिम के अंतर्गत गांव के सरपंच हरदीप साबी की अगुवाई में एक पर्यावरण चेतना समागम करवाया गया। ज्ञानी करतार सिंह यादगारी सरकारी कॉलेज टांडा के सहयोग से करवाए गए इस चेतना समागम में कालेज के प्रिंसिपल मैडम रजिंदर कौर मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। समागम के दौरान माहिरों ने गांव के लोगों को संबोधन करते हुए पर्यावरण की बिगड़ती हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए हर संभव प्रयत्न करने का संदेश दिया।

Advertisements

उन्होंने मौजूद लोगों को बताया कि किस तरह जहरीली गैसें पर्यावरण को प्रदूषित कर रही हैं। मुख्य मेहमान मैडम रजिंदर कौर ने मौजूद किसानों को धान की पराली जलाने के कारण पर्यावरण में मिलने वाली जहरीली गैस और उनसे होने वाले पर्यावरण के नुकसान से अवगत करवाते हुए पराली ना जलाने का संदेश दिया। सरपंच हरदीप साबी ने भी गांव वासियों को पराली न जलाने और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण बनाने में हरसंभव सहयोग करने की अपील की। इस दौरान हरदीप साबी, रजिंदर औजला, मनप्रीत मनी, अवतार सिंह पूर्व सरपंच, राम सिंह, गुलजार सिंह, सतपाल सिंह औजला, शैफाली वालिया, सोनिया चाहल, तलविंदर सिंह, अवतार सिंह, रविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, विश्वजीत, रणजीत सिंह, चौधरी भूपेंद्र सिंह, लाली डुग्गरी, तरन टांडा, पवन औझला, हरदीप गिल के इलावा बड़ी गिनती में गांव के लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here