फतेहगढ़ में श्रद्धापूर्वक प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) । मोहल्ला फतेहगढ़ में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। स्नेहमयी मां स्नेह अमृतानंद भृगुशास्त्री जी के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से करवाई जा रही इस कथा मेें कथाव्यास आचार्य सुनील विशिष्ट ने कथा का शुभारंभ किया।

Advertisements

श्रीमद् भागवत गीता की महिमा का वर्णन करते हुए आचार्य सुनील ने शुकदेव जी के प्राकट्य, नैमिषारण्य में शौणिक जी द्वारा प्रश्र करना, परिक्षित का जन्म और पांडवों का स्वर्गारोहण तथा परीक्षित का राज्य अभिषेक की कथा सुनाई। उन्होंने ऋषि शमिक का अपमान तथा श्रृंगी ऋषि द्वारा श्राप व शुक्रताल में प्रवेश की कथा का बहुत ही सुंदर ढंग से व्याख्यान किया

उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत गीता का सार जीवन में अपनाने से व्यक्ति बैकुंठ को प्राप्त करता है। इस अवसर पर पार्षद मीनू सेठी, अंजू शर्मा, जीवन, राज कुमार, बृजमोहन सैनी, राजिंदर, कुलविंदर सिंह, हरविंदर ठाकुर, प्रो. प्रशांत सेठी, प्रो. विजय कुमार, कुलविंदर बिट्टू, प्रदीप कालिया, विपन, पं. राजेश, अनूप कुमार, पवन ,परमजीत सैनी, चरणजीत सैनी के अलावा बड़ी संख्या में मोहल्ला निवासियों ने कथा श्रवण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here