सरबत दा भला ट्रस्ट ने 87 विधवा व बेसहारा भाई बहनों को मासिक पैंशन की वितरित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरबत दा भला ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. एस.पी. सिंह ओबरॉय जी द्वारा अलॉट किए जा रहे फंडों से होशियारपुर में 87 विधवा एवं बेसहारा भाई बहनों को मासिक पैंशन वितरित की गई। इस मौके ट्रस्ट के जिला होशियारपुर के प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी ने बताया के डॉक्टर सिंह के द्वारा पंजाब ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में मानवता की सेवा के लिए कार्य किए जा रहे हैं । मृत्यु की सजा प्राप्त 100 के लगभग युवाओं को ब्लड मनी देकर उनके घर सुरक्षित पहुंचाया गया है।

Advertisements

अलग अलग शहरों एवं गांव में आंखों के चेकअप कैंप लगाकर जरूरतमंद मरीजों की आंखों का ऑपरेशन भी करवाया जाता है। अब तक डॉक्टर सिंह द्वारा 411 आंखों के कैंप लगाकर मरीजों की आंखों का ऑपरेशन करवाया गया है, और साथ ही नि:शुल्क दवाइयां व एनकें भी वितरित की गई हैं। ट्रस्ट के जिला सचिव अवतार सिंह ने बताया के ट्रस्ट द्वारा 412 वां आंखों का चेकअप कैंप 24 नवंबर को गांव जनौड़ी में स्थित सिद्धेश्वर बाबा श्रवण नाथ जी के पावन दरबार में मंदिर कमेटी के सहयोग से लगाया जाएगा। इस मौके अन्य के अलावा जसदीप पाहवा, गुरप्रीत सिंह, नरेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम सैनी, जगमीत सेठी, राकेश शर्मा जनौड़ी, संजीव अरोड़ा एवं अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here