विश्व हिंदू परिषद की हुई बैठक, प्रांत संगठन मंत्री ने दी हितचिन्तक अभियान की जानकारी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से जिला बैठक लक्ष्मी नारायण मंदिर रुप नगर में आयोजित की गई, जिसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विजय पाल जी विशेष रुप से उपस्थित हुए। इस बैठक में सभी जिला एवं विभाग स्तर के पदाधिकारी विशेष तौर पर पहुंचे। इस बैठक में विजय पाल जी ने हितचिन्तक अभियान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अपने संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी जागरुक लोगों को इस संबंधी अवगत करवाकर अपने साथ जोड़े। भारत तथा विदेशस्थ हिंदूओं में भाषा, क्षेत्र, मत, संप्रदाये और वर्ग संबंधी भेदभाव मिटा कर आत्मा का अनुभव करवाना है और छुआछूत की भावना समाप्त कर हिंदू समाज में समरस्ता पैदा करने की जानकारी दी।

Advertisements

इस बैठक में मौजूद विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जसवीर सिंह जी ने आगामी कार्यों संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी ओर बजरंग दल की जिला टीम को प्रखंड स्तर तक संगठन का विस्तार और सेवा कार्य बढ़ाने का आह्वान किया। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह जी भी शामिल थे। जिला अध्यक्ष हरभजन पाल ने इस बैठक में पहुंचे गणमान्यों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया तथा नारायण दास को बजरंग दल के बजवाड़ा प्रखण्ड संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रिंस जौली, जिला संयोजक संदीप सिंह रल्ह, जिला सह संयोजक करन पासी, जिला सुरक्षा प्रमुख जसविंदर रल्ह, जिला सेवा प्रमुख निशीकांत, विकास मल्ह, निशूू कुमार, विक्रांत शर्मा, नीरज मल्ह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here