टांडा स्कूल के विद्यार्थियों को फायर सेफ्टी संबंधी दी गई प्रैक्टिकल जानकारी

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लडक़े टांडा के विद्यार्थियों को नेशनल भारी कुआलीफिकेशन फ्रेम वर्क अधीन फायर सेफ्टी बारे प्रैक्टिकल जानकारी दी गई। प्रिंसिपल कमलजीत सिंह धुग्गा और ई.ओ. कमलजिंदर सिंह का नेतृत्व में इंचार्ज सूबेदार मेजर नरिंदर सिंह की देख-रेख में करवाए गए इस सैमीनार दौरान नगर कौंसिल की फायर सेफ्टी टीम ने भाग लिया। जिस दौरान माहिरों फायरमैन अश्विनी कुमार, तजिन्दर सिंह, समीर कुमार, संजीव कुमार और कुलविन्दर सिंह ने विद्यार्थियों को आग लगने के कारणों और आग लगने के हालातों के साथ निपटने और सुरक्षा के लिए प्रैक्टिकल जानकारी दी।

Advertisements

माहिरों ने विद्यार्थियों को आग लगने के हंगामी हलातों में तैयारी और सुरक्षा के लिए आग बुझाओं यंत्रों, औज़ारों और सेफ्टी के लिए ज़रूरी कपड़ों बारे डैमो देकर जानकारी दी। इस मौके माहिरों ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए। प्रिंसीपल कमलजीत सिंह धुग्गा ने नगर कौंसिल की टीम का धन्यवाद करते कहा कि प्रशिक्षण के साथ सुरक्षा मिल जाती है । इस मौके हैल्थ ट्रेनर विक्रम डडवाल, प्रवीण सैनी, सुखजिंदर सिंह, अरविंदर जीत सिंह, गिन्नी अरोड़ा, सुनीत सरीन, निरंजन सिंह, इन्द्रजीत सिंह, बिक्रम सिंह और स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here