पंजाब का विकास या बदहाली का इजलास

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डा. राज कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार के तथा केन्द्र की भाजपा सरकार के खुद का आंकड़े उनके विकास के दावों की पोल खोल रहे हैं। केंद्र सरकार की रिपोर्ट अनुसार राष्ट्रीय आर्थिक विकास दर 7.6 प्रतिशत के मुकाबले पंजाब की 5.9 तथा बेरोजगारी दल राष्ट्रीय 10.2 प्रतिशक के मुकाबले 16 प्रतिशत है। सर्व शिक्षा अभियान के फंड में 15 प्रतिशत कटौती की, प्राइमरी से ही पढ़ाई छोडऩे वाले बच्चों की दर 2014-15 में 1.3 प्रतिशत से 2015-16 में 3.1 प्रतिशत आ गई, 50,000 से अधिक प्राइमरी के बच्चों को मिड-डे-मील नहीं मिलता। इसके अलावा कृषि की विकास दर 0.95 प्रतिशत 2005-06 से गिरकर 2014-15 में 3.40 आ गई। हमारी किसानी का इतना बुरा हाल है कि 449 किसानों ने पिछले साल खुदकुशियां की। इन सबके बावजूद हमारी मौजूदा सरकार अपने विकास की ढींगे मार रही है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here