कम्युनिटी सैंटर बनाने हेतु अवैध तौर पर कटे हुए वृक्षों व घपलेबाजी के आरोपों की गहन जांच जरूरी: तीक्षण

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद ने कम्युनिटी सैंटर बनाने के लिए 80 वृक्ष काटने से पर्यावरण को किये गए नुकसान को तथा वृक्षों की नीलामी में की गई घपलेबाजी के मुद्दे जिसे समाजसेवी लोगो तथा मीडिया ने उजागर करके सरकार की कार्यप्रणाली के प्रति जनता की आंखें खोल कर रख दी है। पर सरकार का रवैया अति निंदनीय है, सरकार ने इस सारे मामले की गहन जांच के लिए ना तो अभी तक कोई उचित उच्चस्तरीय कमेटी बनाई है तथा ना ही जांच का आश्वासन दिया।

Advertisements

इस संबंध में सरकार की ओर से डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर का बयान कि 100 नए पौधे लगाए जाएंगे। पंजाबी की कहावत गोंगलुओं से मिट्टी झाडऩे जैसा है। सरकार इस मुद्दे में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय लीपापोती कर रही है। पिछले दिनों सरकारी उच्च पद पर बैठे लोगों के संरक्षण में हुई अवैध माइनिंग के मुद्दे को भी आमतौर पर हल्के में लिया गया तथा चारों तरफ उठी सीबीआई व विजिलेंस की विशेष टीम द्वारा जांच करवाने की मांग को दबा दिया गया है। इससे साफ जाहिर है कि इन सभी अवैध, गैरकानूनी तथा अनियमित कामों को शासक पार्टी का पूरा संरक्षण प्राप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here