अवैध माइनिंग करता रवनित्तम गिरफ्तार, सुरजीत फरार, मामला दर्ज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। माइनिंग मिनरल एक्ट के तहत अवैध माइनिंग करने वाले लोगों को पकडऩे के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा एक मुहिम चलाई गई है। इसी कड़ी के तहत माईनिंग अधिकारी की तरफ से पुलिस को अवैध माइनिंग करने वालों की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर थाना बुल्लोवाल के ए.एस.आई. कुलविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गांव मंडियाला में पहुंचकर एक हरे रंग के ट्रैक्टर जोडियर नंबर 5050 सहित रेत से भरी ट्राली को रोका तथा चालक का नाम पता पूछा, जिसने अपना नाम रवनित्तम सिंह उर्फ रवि पुत्र हरमेश लाल निवासी मेघोवाल गंजियां थाना बुल्लोवाल बताया।

Advertisements

जिसे दस्तावेज पेश करने को कहा तो वह किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज पेश न कर सका जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया। वहीं, दूसरे हरे रंग के ट्रैक्टर जोडियर नंबर 5052 को रेत से भरी ट्राली सहित गांव मेघोवाल से काबू किया गया जिसका चालक पुलिस पार्टी को देखकर ट्रैक्टर ट्राली वहीं छोडक़र फरार हो गया।

जानकारी अनुसार दूसरे चालक की पहचान सुरजीत सिंह अणखी पुत्र चूड़चंद निवासी मेघोवाल गंजियां थाना बुल्लोवाल है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पार्टी ने उक्त दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है तथा रवनित्तम सिंह पुत्र हरमेश लाल को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here