5 दिवसीय “श्री राम कथामृत” ठठल में 24 दिसंबर से प्रारंभ

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित व श्री राम लीला मंदिर कमेटी एवं समस्त प्रभु भक्तों के सहयोग से 5 दिवसीय श्री राम कथामृत का आयोजन 24 से 28 दिसम्बर 2019 तक श्री हनुमान मंदिर, राम नगर ठठल में होने जा रहा है, जोकि सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इसके उपलक्ष में विधायक बलवीर सिंह चौधरी ने पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाऊस अम्ब में इस कथा का पोस्टर रिलीज किया गया।

Advertisements

जिसमें श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी सज्जनानंद जी बताया कि भगवान श्री राम कथामृत कथा का वाचन करने हेतु विशेष रूप में दिल्ली से साध्वी सुश्री रूपेश्वरी भारती अपनी पूरी संत मंडली के साथ ठठल में पधार रही है।

सभी गांव वासियों ने हर्ष सहित इस कथा के आमंत्रण को स्वीकार किया और बढ़चढक़र इस कथा में पुहचने का आश्वासन दिया। इस विशेष श्री राम कथामृत को श्रवण करने के लिए आप सब सादर आमंत्रित है।

इस कथा में प्रसाद रूप में लंगर का खास प्रबंध भी रहेगा। इस अवसर पर विशेष रूप में जय देव सिंह खट्टा, रोहित बाली, अशोक कुमार धीमान, राजनो मनकोटिया, विनोद मनकोटिया, शाम कुमार मन्हास, कुलदीप, तरसेम लाल, सतपाल शर्मा, प्रकाश चंद, मनजीत बाली, सुदर्शन कुमार अग्निहोत्री, अशोक वर्मा, भ्रमदास अग्निहोत्री, धर्मपाल कौंडल, अरुण चौधरी, विपन हाकम, विकास शर्मा, कुलदीप ठाकुर, हरभजन सिंह, करण ठाकुर, प्रीतमदास भाटिया आदि अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here