ट्रैफिक समस्या के हल के लिए अतिक्रमण पर सख्त कदम उठाए नगर निगम: कुलविंदर लक्की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर में ट्रैफिक की समस्या गंभीर ङ्क्षचता का विषय बनी हुई है तथा इस समस्या के हल में सबसे बड़ी जो अड़चन है वो है शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण। शहर के मुख्य बाजारों एवं मार्गों पर दुकानदारों द्वारा दुकान से बाहर करीब 10 से 15 फीट तक सामान बाहर रखा गया है तथा यह समस्या एकाध बाजार की नहीं बल्कि देखा-देखी अधिकतर बाजारों में दुकानदारों द्वारा सामान बाहर रखे जाने से समस्या और भी बढ़ जाती है। इसलिए दुकानदारों को दुकान की हद में सामान रखने की हिदायत का सख्ती से पालन करवाना नगर निगम का प्रथम कर्तव्य है, मगर दुख की बात है कि निगम द्वारा इस समस्या के हल के लिए बिना दवाब कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। राजनेता एवं उच्चाधिकारी भी इस समस्या के हल के लिए गंभीर नहीं हैं। जिसके कारण शहर में ट्रैफिक समस्या और भी विकराल रुप धारण करती जा रही है।

Advertisements

यह बात महावीर महाबली सेवा दल समिति के प्रधान कुलविंदर सिंह लक्की ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि अगर शहर के बाजारों एवं मुख्य मार्गों से अतिक्रमण की समस्या पर नकेल कसी जाए तो शहर में ट्रैफिक समस्या का 80 प्रतिशत हल हो जाएगा और जो थोड़ी बहुत समस्या पेश आएगी भी उसे दूर करने में फिर कोई समस्या पेश नहीं आएगी। लक्की ने कहा कि एक तरफ जहां पुलिस ने मुख्य चौराहों पर कैमरे लगाकर अपराध एवं अन्य गतिविधियों पर नजऱ बनाए रखने का सराहनीय प्रयास किया है वहीं अब नगर निगम को भी बिना भेदभाव एवं बिना किसी दवाब के अतिक्रमण पर सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे रेहड़ी व फड़ी लगाकर भी जो अतिक्रमण करवाया हुआ है उन्हें भी हटाया जाना चाहिए तथा रेहड़ी व फड़ी वालों के लिए अलग से जगह का इंतजाम करके उन्हें भी रोजगार चलाने की इजाजत दी जानी चाहिए, परन्तु अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। लक्की सिंह ने कहा कि अगर सभी पर एक समान कार्यवाही होती है तो समस्त दुकानदारों से भी अपील है कि वह भी बाजारों एवं शहर में बढ़ रही ट्रैफिक समस्या के हल में अपना योगदान डालें एवं निगम को सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here