विदेश में बैठे भी अपनों की सेवा में तत्पर रहते हैं कबड्डी प्रमोटर गोपा बैंस: सैम सिकंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। न्यूजीलैंड में बसे व भारत के होशियारपुर की शाम कबड्डी प्रमोटर गोपा बैंस वहां बैठे भी अपनों की सेवा में हर समय तत्पर रहते हैं। कीवी किंग के नाम से भी मशहूर गोपा बैंस भले ही न्यूजीलैंड में रहते हैं, मगर यहां अपने जरुरतमंद भाई-बहनों की सेवा के लिए हर संभव सहयोग देकर भारतीय संस्कृति का अनुसरन करते हुए जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे भाईयों पर हमें गर्व है। यह विचार युवा नेता एवं समाज सेवक सिमरन सिकंद सैम ने गोपा बैंस न्यूजीलैंड के बारे में जानकारी देते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर सैम ने कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर जब भी किसी जरुरतमंद की सहायता के लिए श्री बैंस के ध्यान में लाया जाता है तो वे बिना किसी देरी के उसकी सहायता के लिए अपनी तरफ से बनता सहयोग भेज देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे ऐसे कई एन.आर.आई. भाई व परिवार हैं जो भले ही विदेशों में बसे हैं, मगर उनका मन हमेशा अपने शहर व देश की मिट्टी से जुड़ा हुआ है।

Advertisements

उनकी यह कोशिश रहती है कि जब भी कोई मामला उनके ध्यान में आता है वे तुरंत उसकी सहायता के लिए दौड़ पड़ते हैं। सैम ने कहा कि एक तरफ जहां श्री बैंस जरुरतमंदों की सहायता करते हैं वहीं खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी हर समय प्रयासरत रहते हैं। जिसके कारण आज सैकड़ों युवा उनके माध्यम से खेलों में अपना, अपने माता-पिता व गांव और शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। सैम ने कहा कि श्री बैंस जब भी होशियारपुर पहुंचेंगे उनका भव्य स्वागत किया जाएगा ताकि आम लोगों को भी पता चल पाए कि हमारे ऐसे भाईयों की प्रेरणा से सामर्थ लोगों को जरुरतमंदों की सेवा एवं सहायता करने की प्रेरणा मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here