सरकारी एलीमैंट्री स्कूल मनण के बच्चों को रोटरी क्लब मेन व स्पोट्र्स क्लब ने जूते किए भेंट

The Stellar News Logo

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर मेन व स्पोट्र्स क्लब द्वारा सरकारी एलीमैंट्री स्कूल मनण में प्रधान वरिंदर चोपड़ा की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर प्रोजैक्ट चेयरमैन रोटेरियन योगेश चंद्र, रमन वर्मा (सी.ई.ओ. वर्मा हुंडई होशियारपुर) व पूर्व प्रधान रोटरी क्लब रोटेरियन रजिंदर मोदगिल विशेष रुप से उपस्थित हुए। सर्दी के इस मौसम में स्कूल स्टॉफ की मांग पर 111 बच्चों को वर्दी के जूते व जरुरत की स्टेशनरी भेंट की। इस मौके पर रमन वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जरुरतमंद बच्चों की सहायता कर उनके मन को बहुत सकून मिलता है। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने तथा अपने अध्यापकों और माता-पिता का आदर सम्मान करने के लिए भी प्रेरित किया। प्रोजैक्ट चेयरमैन योगेश चंद्र ने बताया कि इस स्कूल को रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर सहायता देते आ रहे है तथा उन्होंने रोटरी द्वारा किए गए समाज सेवी कार्यों के प्रति उपस्थिति को अवगत करवाया।

Advertisements

इस मौके पर पूर्व प्रधान रजिंदर मोदगिल ने रोटरी के आगामी प्रोजैक्टों की जानकारी देते हुए कहा कि क्लब द्वारा आगे भी इस स्कूल को हर संभव सहायता देते रहेंगे। अंत में बच्चों को मिठाई भी बांटी गई। इस अवसर पर स्कूल अध्यापक करनवीर शर्मा ने आए हुए गणमान्यों का तह दिल से धन्यवाद किया और सहयोग के लिए रोटरी क्लब मेन तथा स्पोट्र्स क्लब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर योगेश चंद्र, वरिंदर चोपड़ा, रजिंदर मोदगिल, विशाल पुरी, रमन वर्मा, स्कूल स्टॉफ की तरफ से नरिंदर सिंह मुख्य अध्यापक, मनजीत सिंह, हरप्रीत कौर, रमनदीप कौर, संदीप कौर, करनवीर शर्मा व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here