प्रदेश सरकार के “मिशन तंदरुस्त पंजाब” के तहत बनाया जा रहा है सेहतमंद माहौल: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग व वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत पंजाब में सेहतमंद माहौल बनाया जा रहा है ताकि प्रदेश निवासियों के लिए शुद्ध व तंदरुस्त वातावरण बरकार रखा जा सके। वह वार्ड नंबर 18, पुरहीरां में सीवरेज डालने के काम की शुरूआत करने के दौरान संबोधन कर रहे थे।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 18 में सीवरेज पाइप डालने के काम की करवाई शुरूआत

श्री अरोड़ा ने कहा कि मिशन तंदरुस्त पंजाब तहत प्रदेश निवासियों को सुचारू ढंग से सेहत सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां नशे का कारोबार करने वाले नशा तस्करों पर कार्यवाही की गई है, वहीं नशे की दलदल में फसे मरीजों को भी इस दलदल में बाहर निकालने के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ओ.ओ.ए.टी., नशा छुड़ाओ केन्द्र व पूर्नवास केन्द्र बनाए गए है, जहां नशे में फसे मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसे मरीजों के पूर्नवास के लिए पूर्नवास केन्द्र भी बनाए गए है।

उन्होंने कहा कि मिशन तंदरुस्त पंजाब तहत खेलों को प्रफुल्लित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त खाने पीने वाली वस्तुओं की भी चैकिंग की जा रही है, ताकि जनता को शुद्ध वस्तुएं मुहैया करवानी यकीनी बनाई जा सके। इस मौके पर चेयरमैन इंप्रूवमैंट ट्रस्ट एडवोकेट राकेश मरवाहा, एक्सीयन सीवरेज बोर्ड आशीश राय, पार्षद सुरिंदर कुमार छिंदा, हरभजन राय, धर्मपाल गोतरा, एडवोकेट राम कुमार, रोशन कुमार,चौधरी अमरजीत सिंह, रणजीत कोहली, रघुवीरदास, जगतार सिंह, सरफराज सिंह, पार्षद कुलविंदर सिंह हुंदल, ध्यान चंद, रजनी डडवाल,तीर्थ राम, सुदर्शन धीर, कमल कटारिया, मनजीत सिंह, शादी लाल के अतिरिक्त गुलशन राय, सुनीश जैन, गुरदीप कटोच, परमजीत सिंह, केवल ठाकुर, रविंदर मलिक, सेवा सिंह, अशोक मेहरा, गुरमीत चंद, रजिंदर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here