कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने वार्ड नं 15 व 16 में सीवरेज के कार्य की करवाई शुरूआत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग और वाणिज्य मंत्री, पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर के विकास पक्ष में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी और होशियारपुर की नुहार बदलने के लिए कई प्रोजैक्ट शुरू किये गए हैं, जिनमें से 100 प्रतिशत सीवरेज और वाटर सप्लाई प्रोजैक्ट अहम है। वह वार्ड नंबर 15 और 16 (बाबा बने शाह रोड) में सीवरेज के काम की शुरुआत करने दौरान संबोधन कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से जहां राज्य के विकास के लिए अनथक प्रयत्न किए जा रहे हैं, वहीं समाज के प्रत्येक वर्ग को ऊंचा उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के विकास के लिए भी कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जायेगी और जल्द ही विकास पक्ष से होशियारपुर की नुहार बदली जायेगी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि 40 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले सीवरेज प्रोजैक्ट के द्वारा 9.57 करोड़ रुपए की लागत के साथ करीब 55 किलोमीटर वाटर स्पलाई और 30.83 करोड़ रुपए की लागत के साथ करीब 56 किलोमीटर सीवरेज पाईप डालने का काम चल रहा है। सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से राज्य का विकास करने के लिए जी तोड़ प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंंने कहा कि 100 प्रतिशत सीवरेज और वाटर सप्लाई की सुविधा प्रदान करना इन प्रयत्नों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में जल्द ही 100 प्रतिशत वाटर सप्लाई और सीवरेज की सुविधा मुहैया करवाई जायेगी।

इस मौके चेयरमैन इंप्रूवमैंट ट्रस्ट एडवोकेट राकेश मरवाहा, काऊंसलर बलविन्दर बिन्दी, प्रदीप कुमार, सुरिन्दर कुमार, मनजीत सिंह राय, कमलजीत कटारिया, कुलविन्दर सिंह हुन्दल, ध्यान सिंह, तीर्थ राम, सुदर्शन धीर, रजनी ठाकुर, प्रदीप कुमार बिट्टू के अलावा सुनीश जैन, गुलशन राये, गुरदीप कटोच, परमजीत सिंह, सेवा सिंह, अश्वनी शर्मा, मोहन लाल, गोविन्द राय, रोशन कुमार, अशोक मेहरा, जसपाल सिंह परमार, करतार चंद, चमन लाल, कश्मीरी लाल, चरनजीत सिंह, संतोख सिंह, हरभजन लाल, तरसेम लाल, हरजीत सिंह, विशाल कुमार, गंगा प्रसाद, खुशी लाल, याकूब, ज्ञान चंद, कुलदीप सिंह, ज्योति सैनी, निर्मल कौर, रजनी, गीता, अमरजीत कौर, पिंकी, पवन कुमारी, उर्मिला देवी और प्रिया के अलावा ओर भी गणमान्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here