महाराणा प्रताप हॉकी अकादमी ने साहिबजादों की शहादत को समर्पित करवाया मैच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। महाराणा प्रताप हॉकी अकादमी होशियारपुर की तरफ से श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादों तथा माता गुजर कौर जी की शहादत को समर्पित रेलवे मंडी की हॉकी की ग्राउंड में मैच करवाया गया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद व बाबा राममूर्ति जी ने विशेष तौर से पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया और कोच रणजीत सिंह राणा के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कहा कि राणा की तरफ से श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादों तथा माता गुजर कौर जी की शहादत को समर्पित हॉकी मैच करवाना एक सराहनीय कदम तथा इससे बच्चों में गुरूओं द्वारा समाज के लिए दी गई कुबार्नियों के बारे में उन्हें ज्ञान होगा वहीं वह नशों तथा सामाजिक बुराईयों से भी बचे रहेंगे।

Advertisements

इस मौके पर कोच रणजीत सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिवसीय सिक्स साईड हॉकी टूर्नामैट में लड़कियों की 8 तथा लडक़ों की 12 टीमों ने भाग लिया। आज के खेले गए मैच में सभी टीमों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को शाम को 4 बजे फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मौके पर रियाज खान, बृज मोहन पंडित, संदीप बाली, अमित आंगरा, अरुणदीप सिंह, रामदेव यादव, बलजिंदर सिंह, संतोख सिंह, अशोक कुमार, दर्शन सिंह, राजीव सिंह, निक्की, काली, बलवीर, बिंदर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here