महंगी बिजली दरों के खिलाफ भाजपा का रोष प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का जलाया पुतला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस/मुक्ता वालिया। पंजाब सरकार द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी करने के खिलाफ जिला भाजपा ने आज 9 जनवरी को पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंका। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, मेयर शिव सूद, जिला प्रधान विजय पठानिया, जिला महामंत्री विनोद परमार, निपुण शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisements


अड्डा माहिलपुर चौक में कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंकने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए तीक्ष्ण सूद ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों के समय 5 रु प्रति यूनिट बिजली देने का जो वायदा किया था। उससे अब कैप्टन सरकार मुकर गई है। श्री सूद ने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार अपना कोई भी वायदा पूरा नही कर पाई है। इन्होंने शहर व उद्योग जगत से वायदा किया था कि बिजली सस्ती मिलेगी, परन्तु सस्ती बिजली का वायदा पूरा करना तो एक तरफ अब महंगी बिजली देकर पंजाब सरकार शहरी इलाकों और उद्योग जगत का खून चूस रही है। लोग उस दिन को याद करके पछता रहे हैं जब कांग्रेस के झूठे व लोकलुभावन वायदों में आकर इनकी सरकार बना दी थी। भाजपा लोगों का यह मुद्दा लेकर सडक़ों पर उतरी है और आने वाले समय में इन्हें लोग कभी माफ नही करेंगे।


मेयर शिव सूद ने कहा कि शहरी इलाकों में कैप्टन सरकार की यह वादाखिलाफी अब जनता के सामने आ चुकी है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार का दिवालियापन साबित हो चुका है और जनता पर बोझ डाल कर कैप्टन सरकार मजे कर रही है।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया, कृष्ण अरोड़ा, रमेश ठाकुर, अशोक शोकी, अमरजीत लाडी, रणजीत सिंह राणा, प्रदीप रंगीला, मीनू सेठी, नीलम शर्मा, त्रिशला शर्मा, बिंदु सूद, पूजा नरूला, अजय चोपड़ा, जिन्दू सैनी, संजू अरोड़ा, शिव कुमार काकू, विपुल वालिया, चिंटू हंस, राकेश सैनी मिंटा, अमित आंगरा, हरमेश लाल, राज कुमार, शरद सूद, मनोज माटा, रविन्द्र चड्डा, बलजिंदर काला, जगमोहन नरूला, शशि वढेरा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here