रोड सेफ्टी सप्ताह के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतू निकाली जागरूकता रैली

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। जालंधर कमिशनरेट ट्रैफिक पुलिस द्वारा 31वें नैशनल रोड सेफ्टी सप्ताह की शुरूआत पीएनबी चौक से लोगों को जागरूक करने के साथ की गई। पुलिस कमिशनर गुरप्रीत भुल्लर के निर्देशों पर डी.सी.पी. गुरमीत सिंह, डी.एस.पी. नरेश डोगरा, एडीसीपी ट्रैफिक गगनेश कुमार जागरूकता रैली को संबोधन करने के लिए शामिल हुए। इस मौके पर उपस्थित गणमान्यों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रोड सेफ्टी सप्ताह के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। सि मौके पर डीएसपी नरेश डोगरा ने संबोधित करते हुए कहा कि रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ही ड्राइव करना चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अधिकतर सडक़ हादसे नियमों की उल्लंघना करने के कारण ही होते है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक को नियंत्रण करने तथा हादसों में कमी लाने के लिए हम सभी को जागरूक होकर रोड नियमों का पालन करना चाहिए। यह रैली पीएनबी चौंक से शुरू होकर ज्योति चौक, बस्ती अड्डा, फुटबॉल चौक, नकोदर चौक, गुरु नानक मिशन चौक, मिल्क बार चौक, मॉडल टाउन मार्केट, चुनमुन चौक, टी प्वाइंट, बीएमसी चौक, बीएसएफ चौक, लडोवली रोड, सुविधा सैंटर कचहरी चौक से होती हुई कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। इस रैली में एजुकेशन सेल के कर्मचारी, ट्रैफिक पुलिस के अलग-अलग जोन बीट इंचार्ज सहित, कर्मचारी ट्रैफिक, मार्शल ला दोआबा खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड एनसीसी की छात्राओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here