पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष चौधरी ने सांझी रसोई में मनाई पति स्व. राम लुभाया की बरसी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष चौधरी ने आज सांझी रसोई में अपने पति पूर्व विधायक स्व. राम लुभाया की तीसरी बरसी मनाई। इस मौके पर उन्होंने परिवार सहित भोजन वितरण की सेवा भी की व सांझी रसोई में 21 हजार रुपए का योगदान भी डाला। वर्णनीय है कि संतोष चौधरी की ओर से पिछले वर्ष भी अपने पति पूर्व विधायक स्व. राम लुभाया की बरसी सांझी रसोई में मनाई गई थी।

Advertisements

 

संतोष चौधरी ने सांझी रसोई में जहां भोजन वितरण की सेवा की, वहीं भोजन करने वाले व्यक्तियों के साथ परिवार सहित स्वयं भी भोजन किया। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही सांझी रसोई की प्रशंसा करते हुए कहा कि केवल 10 रु पए में पेट भर खाना खिलाना एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कि यहां पौष्टिक खाना साफ सुथरे माहौल में परोसा जा रहा है, जिसका श्रेय जिला रैड क्रास सोसायटी होशियारपुर को जाता है। उन्होने डिप्टी कमिश्नर-कम-अध्यक्ष जिला रैड क्रास सोसायटी ईशा कालिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक सांझ पैदा करने में सांझी रसोई जैसे प्रोजैक्ट काफी महत्वपूर्ण साबित होते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक दानी सज्जनों को अपने विशेष दिन सांझी रसोई में मनाने चाहिए।

इस मौके पर पूर्व मंत्री नरेश ठाकुर, रोहित खुल्लर, परमजीत सिंह, हरभजन पुरी, रुबी कुमार, दीप भट्टी, कैलाश, ओंकार धामी, संतोष कुमारी, परमजीत कौर, राम लुभाया, अनिल सभ्रवाल, अनिल बिट्टू व हरजिंदर के अलावा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। इस दौरान जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से सचिव नरेश गुप्ता ने केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष चौधरी व परिवार को सम्मान चिन्ह भी भेंट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here