लोक इंकलाब मंच ने पुलिस प्रसाशन को चाइना डोर बेचने वालों पर नकेल कसने की मांग की

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। लोक इंकलाब मंच की टीम ने चाइना डोर को बेचने वालों की पर कार्रवाई की मांग के लिए पुलिस प्रसाशन के आगे मांग की है। मंच की एक बैठक दौरान मंच के आगू मंजीत सिंह खालसा, हरदीप खुड्डा, तजिंदर सिंह ढिल्लों तथा अमरजीत सिंह संधू ने लोक हित के लिए इस मांग के लिए आवाज़ बुलंद करते हुए कहा कि घातक साबित होने वाली चाइना डोर पाबंदी के बावज़ूद टांडा इलाके मेंपूरे जोरशोर से बिक रही है।

Advertisements

लेकिन पुलिस तथा प्रसाशन की ओर से इसकी रोकथाम के लिए कोई संजीदा प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने इस मौके यह डोर बेचने वाले दुकानदारों के साथ साथ लोगों को भी इसके लिए जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि इस खतरे की जानकारी के बावजूद इसको उपयोग में लाया जा रहा है। मंच की टीम ने प्रसाशन से इस खतरनाक डोर बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। इस मौके मंच की समूह टीम मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here