सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों को दी गई ट्रैफिक नियमों संबंधी जानकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। 31वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत 11 से 17 जनवरी 2020 तक मनाते हुए सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारटी होशियारपुर ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल घंटा घर होशियारपुर में प्रिंसीपल की मौजूदगी में स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों संबंधी विशेष जानकारी दी।

Advertisements

इस मौके पर उन्होंने बच्चों को बताया कि दुपहिया वाहन पर कभी भी तीन सवारियों को न बिठाएं और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए, इसी प्रकार चौपहिया वाहन को चलाते समय सीट बैल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए तथा फायर सर्विस, एम्बुलैंस व ईमरजेंसी वाहनों को सबसे पहले जाने का रास्ता देना चाहिए। इस अवसर पर रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारटी के अधिकारी सैक्शन अधिकारी दर्शन सिंह भाटिया, कर्लक शम्भू गोड़ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here