सरकारी स्कूल निक्कीवाल के वार्षिक समागम में डी.ई.ओ. लेहल ने पहुंचकर बढ़ाया विद्यार्थियों का उत्साह

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। सरकारी प्राइमरी स्कूल निक्कीवाल तथा सरकारी मिडल स्कूल निक्कीवाल लेहल का वार्षिक समारोह मनाया गया। भारतीय सेना दिवस के मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल तथा मुख्यमेहमान अमरजीत सिंह सिद्धू ने विद्यार्थियों को रंगारंग प्रोग्राम में देश भक्ति तथा सभ्याचारक प्रोग्राम पेश किए। अमरजीत सिंह सिद्धू निवासी अमरीका ने मिडल स्कूल में बनवाए गए कमरे तथा बरामदे का निरीक्षण किया।

Advertisements

– प्रवासी पंजाबी ने स्कूल में बनवाए कमरे व बरामदे का किया निरीक्षण, भेंट की एल.ई.डी

इस मौके पर प्राइमरी स्कूल को 32 इंच की एल.ई.डी. भी भेंट की गई। उन्होंने 5वीं कक्षा से 8वीं कक्षा में पहले, दूसरे व तीसरे दर्जे प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कालरशिप की घोषणा भी की। इस अवसर पर अमेरिका निवासी सुरजीत सिंह, गुरजीत सिंह, सरपंच पवनदीप सिंह, चेयरमैन कमलजीत सिंह, चेयरपर्सन बलविंदर कौर, इंचार्ज संजीव कुमार, बलदीश कौर, सतनाम कौर, अश्विनी कुमार, बलजीत सिंह, रविंदर कौर, आशा रानी, भुपिंदर कौर, अनुपम तथा गांव के गणमान्य सदस्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here