जनरल कैटेगरी वेलफेयर सोसायटी ने विद्या मंदिर स्कूल में रिलीज किया 2020 का कैलेंडर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल होशियारपुर में जनरल कैटेगरी वेलफेयर फैडरेशन पंजाब की जिला होशियारपुर ईकाई ने कैलेंडर रीलिज किया। सोसायटी की तरफ से राज्य सचिव तथा जिला प्रधान कपिलदेव पराशर की अध्यक्षता में मुख्य मेहमान पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के.के. सैनी की तरफ से वर्ष 2020 का फेडरेशन कैलेंडर रीलिज किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे। पूर्व प्रधान सुरिंदर कुमार सैनी ने प्रैस को बयान जारी करते हुए कहा कि जनरल कैटागिरी का अलग स्टेट कमिशन तथा अलग भलाई विभाग बनाया जाए।

Advertisements

-माननीय सुप्रीम कोर्ट के जनरल कैटागिरी में लिए फैसले जल्द लागू करे पंजाब सरकार: सुरिंदर सैनी

जिला प्रधान कमलदेव पराशर ने कहा कि आरक्षण का आधार आर्थिक हो। फेडरेशन 25 सालों से यह मांग कर रही है। प्रत्येक जाति में गरीब लोग हैं। पराशर ने कहा कि फेडरेशन प्रत्येक धर्म, व्यक्ति का दिल से आदर करती है। जिला होशियारपुर ईकाई की तरफ से इस बार यह फैसला किया गया कि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़सेनेट सितंबर 2020 के चुनावों के लिए सरदारप्रभजीत सिंह जनरल कैटागिरीज़ वैल्फेयर फैडरेशन पंजाब की तरफ से उम्मीदवार होंगे। सारे साथियों ने उन्हें इस बार अधिक से अधिक मत डालकर जीत दर्ज करवाने का फैसला किया। इस अवसर पर बलवीर सिंह सैनी, हैडमास्टर कृष्ण कुमार अरोड़ा, पूर्व प्रधान सुरिंदर सैनी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के.के. सैनी, डा. धर्मपाल साहिल, विद्या सागर, प्रदीप अगनीहोत्री, आर.सी. मेहता, स्टेट अवार्डी, एस.डी.ओ. अवतार सिंह, अनुराग सूद चेयरमैन स्कूल विद्या मंदिर, हैडमास्टर मलकीत सिंह, प्रिंसिपल मैडम रविंदर कौर, चंद्र मोहन गुप्ता, अश्विनी गैंद, वालीवाल चीफ कोच मलकीत सिंह, हैडमास्टर अमरजीत सिंह, विजय कुमार, भुपिंदर सिंह सैनी, अमीर सिंह, जतिंदर कुमार, लैक्चरर अशोक कालिया आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here