राणा के.पी. सिंह ने कार्यक्रम बड्डी में अहम भूमिका निभाने वाले स्कूलों के बच्चों को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान नशों के खिलाफ शुरू किए गए कार्यक्रम बड्डी में अहम भूमिका निभाने वाले अलग-अलग सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुख्य मेहमान पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के पी सिंह ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाधीश ईशा कालिया, एसएसपी गौरव गर्ग, पूर्व सांसद कमल चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह, बड्डी प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर कृष्ण गोपाल के जी, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, लेक्चरर मनोज दत्ता, अंकुर शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

Advertisements

जानकारी देते हुए कृष्ण गोपाल के जी ने बताया कि बड्डी प्रोग्राम के तहत बच्चे एक-दूसरे के साथ अपनी समस्याओं को शेयर करते हैं तथा उसका हल निकालते हैं। वह इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि उनका कोई साथी गलती से भी नशे की तरफ अग्रसर न हो समाज तथा गांव में भी लोगों को नशा मुक्त रहने के लिए समय-समय पर प्रेरित करते हैं अगर हमने अपने समाज तथा प्रदेश को नशों के और प्रभाव से मुक्त रखना है तो युवा पीढ़ी को इस कार्यक्रम के साथ अधिक से अधिक जोडऩा होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने इन बच्चों को प्रशंसा पत्र देकर इनका उत्साह बढ़ाया है। जिससे दूसरे बच्चों को भी बड्डी कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here