शालीमार नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की प्रक्रिया शुरू: पार्षद राकेश सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। वार्ड नं 7 के पार्षद राकेश सूद तथा वहां के निवासियों की सूझबूझ तथा अपसी सहयोग के फलस्वरूप वार्ड नं 7 में वाटर सप्लाई, सीवरेज, सडक़े तथा गलियां आदि बना के मौलिक जरूरतों को पूरा करने वाले सभी काम पूरे होने के बाद पिछली अकाली-भाजपा सरकार के सहयोग से एक कम्युनिटी सेंटर का निर्माण भी करवा दिया गया। अब वार्ड में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। यह बात स्थानीय पार्षद राकेश सूद द्वारा भेजे गए प्रेस नोट में बताई गई है।

Advertisements

वार्ड नंबर 7 को आधुनिक सुविधाएं मिली:पार्षद राकेश सूद

उन्होंने कहा कि बुधराम कालोनी की गलियों के मोड़ो पर बड़े मिरर लगवा दिए गए हैं, ताकि दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी की टकर न हो। इसी तरह शालीमार नगर में पार्षद तथा स्थानीय निवासियों के आपसी सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाकर मोहल्ले की सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, विजय ठाकुर,तिलक राज शर्मा, दर्शन कौशल, जे.जे चौहान, बी.के भारद्वाज, विनोद कुमार शर्मा, अशोक चावला, राम कुमार, सतीश कौशल, नीलम गुप्ता, दलीप सिंह, अवतार सिंह, यशपाल शर्मा, जतिंदर लाल आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here